रायुडू बने मैच के हीरो, 90 रन बनाकर टीम को हार से उबारा
Updated : Feb 03, 2019 16:27
|
Editorji News Desk
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, और उसके 4 विकेट सिर्फ 18 रन पर गिर गए। ऐसा लगा कि हैमिल्टन वाला हाल फिर हो जाएगा, लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रायुडू ने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक जमाते हुए टीम को मुश्किलों से उबारा। उन्होंने शंकर के साथ बेहद अहम 98 रनों की साझेदारी की। इसके बाद केदार जाधव के साथ भी बढ़िया पार्टनरशिप की, रन रेन बढ़ाने के चक्कर में वो शतक से चूक गए और 90 रन पर मुनरो को कैच दे बैठे। रायुडू के अलावा शंकर ने 45, जाधव ने 34 जबकि पंड्या ने ताबड़तोड़ 45 रन मारे। रायुडू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Recommended For You