राहुल गांधी ने रविवार को महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे वार किए. राहुल गांधी ने कहा कि चांद पर रॉकेट भेजने से महाराष्ट्र और देश के युवा के पेट मे खाना नहीं जाएगा. हम यहा आएं हैं, तो चांद के बारे में वादा नहीं करेंगे. हम वही वादा करेंगे, जो हम पूरा कर सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि युवा कहता है रोज़गार कहां है? मोदीजी कहते हैं, बेटा चांद की ओर देखो. चांद पर रॉकेट गया, अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि ISRO को कांग्रेस ने बनाया. रॉकेट दो दिन में नहीं गया. मेहनत सालों की है, मोदीजी क्रेडिट ले रहे हैं.