उन्नाव केस को लेकर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर विपक्ष ने तीखे हमले करने शुरु कर दिए हैं. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्नाव की दलित समाज की इन लड़कियों के केस में योगी सरकार को घेरा है. गुरुवार को राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि केवल दलित समाज को ही नहीं यूपी सरकार महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचलती जा रही है, लेकिन वे याद रखें कि मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज़ बनकर खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे.