कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर किसान आंदोलन के समर्थन में मजबूती से खड़े दिखे. शनिवार को राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस एक महीने के आदोलन में किसानों के संघर्ष को दिखाता एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में राहुल ने लिखा है कि मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा. इस वीडियो में शुरूआत से लेकर अब तक किस तरह से किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को मजबूत किया है उसे दिखाया गया है.