राहुल का बयान... BJP बोली माफी मांगो तो Cong बोली झूठ मत फैलाओ

Updated : Aug 28, 2019 17:39
|
Editorji News Desk

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने अपनी बयानों से देश को शर्मिंदा किया है. जावड़ेकर ने कहा कि देश के बारे में ऐसा बयान देने के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.

बाइट- 

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जावड़ेकर पर पलटवार करते हुए कहा कि, लगता है देश के आईबी मंत्री अब मिसइन्फॉर्मेशन मिनिस्टर बन गए हैं।

बाइट- रणदीप सुरजेवाला 

जम्मूकश्मीरकांग्रेसपाकिस्तानरणदीप सुरजेवालाराहुलगांधीबीजेपीप्रधानमंत्रीमोदी

Recommended For You