दिल्ली में कांग्रेस की बहुप्रचारित भारत बचाओ रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी की माफी की मांग पर करारा पलटवार किया और कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है और मैं मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूगा. राहुल ने कहा कि देश से मुझे नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए. राहुल ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को निशाने पर लिया...और कहा कि जो काम जो काम दुश्मनों को करना था वो हमारे प्रधानमंत्री ने कर दिया...