कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बुधवार को तिहाड़ जेल जाकर पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम से मुलाकात की. चिदंबरम आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद है. इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी तिहाड़ जेल में जाकर उनका हालचाल जाना था. चिदंबरम को पहली बार INX मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 21 अगस्त को CBI ने गिरफ्तार किया था और 22 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. इसके बाद उन्हें ED ने 16 अक्टूबर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं.