पीएम मोदी इस माहौल में भी अपनी राजनीति से बाज़ नहीं आ रहे: राहुल गांधी

Updated : Mar 01, 2019 20:25
|
Editorji News Desk
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ऐसे वक्त में जब भारत-पाक के बीच जबरदस्त तनाव है, फिर भी पीएम मोदी 5 मिनट के लिए भी अपनी राजनीति से बाज़ नहीं आ रहे. महाराष्ट्र के धुले में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि एक तरफ तो पीएम कहते हैं कि मौजूदा हालात में पूरा देश एकजुट है, लेकिन अगले ही मिनट वो कांग्रेस और विपक्ष पर सुरक्षा के हालात को लेकर निशाना साधते हैं. राहुल ने पूछा कि बताइए राजनीति कौन कर रहा है.
कांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधीराजनीतिपीएमनरेंद्रमोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपीएममोदीविपक्षीदलराहुलगांधीचुनावीरैली

Recommended For You