Rahul Gandhi on Yogi Adityanath: राहुल गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने एक खास समुदाय को टारगेट करते हुए 'अब्बा जान' कह कर संबोधित किया था. राहुल गांधी ने कहा है कि -
जो नफरत करे, वह योगी कैसा!
आपको बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ खुद को योगी कहते हैं, इसी पर राहुल गांधी ने ये हमला बोला है. दरअसल योगी ने हाल ही में कुशीनगर के एक कार्यक्रम में कहा था कि- 2017 के पहले अब्बा जान कहने वाले लोग आपका सारा अनाज खा जाते थे.
योगी के इस बयान को विपक्षी दलों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सांप्रदायिक और भड़काऊ बताया है. राहुल ने योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर सोमवार को भी ट्वीट कर तंज कसा था, उन्होंने लिखा था...
तुम हिंदू, सिख, ईसाई न मुसलमान के हो
बस मित्रों के हो, ना देश ना इंसान के हो