मजदूरों से टिकट वसूले जाने को लेकर विपक्षी पार्टियों ने भी मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कहा कि एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है, वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपये का चंदा दे रहा है. राहुल ने कहा कि जरा ये गुत्थी सुलझाइए. दरअसल विपक्ष के कई नेताओं का कहना है कि मजदूरों से किराया नहीं वसूला जाना चाहिए और यह पैसा केंद्र सरकार को ही देना चाहिये. इसके पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया था कि कोरोना महामारी के लिए बनाया गया पीएम केयर्स फंड आखिर कहां है.