कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. राहुल ने कहा है कि देश में कोरोना के म्यूटेशन को लगातार ट्रैक किए जाने की सख्त जरूरत है. कांग्रेस नेता ने कहा कि सभी म्यूटेशन पर जल्द से जल्द सभी उपलब्ध वैक्सीन को टेस्ट किया जाए. वायनाड सांसद ने कहा कि देश के सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाए जाने की व्यवस्था की जाए. इस चिट्ठी में राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की विफलता की वजह से देश एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर के लॉकडाउन के मुहाने पर खड़ा है और ऐसे में गरीबों को तत्काल आर्थिक मदद पहुंचाई जाए जिससे कि उन्हें पिछले साल की तरह पीड़ा से ना गुजरना पड़े. आपको बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी (Sonia Gandhi )ने भी वैक्सीनेशन के साथ-साथ गरीबों को आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग केंद्र सरकार से की थी.