शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान में अजमेर के पास रूपनगढ़ में किसानों के ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुए. यहां राहुल गांधी ने खुद ट्रैक्टर चलाया और ऊंट गाड़ी पर भी चढ़े. रूपनगढ़ में राहुल गांधी ने कहा कि आज कृषि दुनिया में सबसे बड़ा बिजनेस है. देश के 40 प्रतिशत लोग इस बिजनेस से जुड़े हैं. करोड़ो लोग मिलकर इस बिजनेस को चलाते हैं. लेकिन पीएम मोदी चाहते हैं कि यह बिजनेस उनके 2 मित्रों के हाथ में चला जाए. इस रैली में राहुल गांधी ने कहा कि नए कृषि कानून के लागू होने से बेरोजगारी बढ़ेगी. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि PM मोदी किसानों से किस बारे में बात करना चाहते हैं? जब तक आप इन तीनों कानूनों को वापस नहीं लेते हिंदुस्तान का कोई किसान आपसे बात नहीं करेगा.