राहुल इस्तीफा ना दें, विपक्ष का मजबूत होना भी जरूरी: रजनीकांत

Updated : May 28, 2019 16:53
|
Editorji News Desk
राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरों के बीच साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए, उन्हें खुद को प्रूव करना चाहिए. रजनीकांत ने ये भी कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है. सुपरस्टार रजनीकांत ने बीजेपी की जीत को मोदी की जीत बताया और कहा कि वो नेहरू और राजीव गांधी की ही तरह अब एक करिश्माई नेता बन चुके हैं.
बयानरजनीकांतइस्तीफानेता विपक्षमोदीसुपरस्टार रजनीकांतकांग्रेसलोकतंत्रनेहरूराहुल गांधीराजीवगांधीपीएमनरेंद्रमोदीराहुलगांधी

Recommended For You