तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य में तीन दिवसीय दौरे पर हैं. जहां उन्होने PM मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहल ने कहा कि नरेंद्र मोदी मुझे डरा नहीं सकते हैं, इसका एकमात्र कारण है कि मैं भ्रष्ट नहीं हूं. उन्होंने कहा कि चूंकि मैं भ्रष्ट नहीं हूं, मैं उनके खिलाफ खड़ा हो सकता हूं और उन्हें सच का आईना दिखा सकता हूं. राहुल गांधी ने दावा किया कि ईमानदार होने के कारण ही वह लगातार प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पलानीसामी मोदी के खिलाफ इसलिए खड़े नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि वह भ्रष्ट हैं, ईमानदार नहीं हैं.