कथित ‘कोविड टूलकिट’ (so-called 'Kovid Toolkit') मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Micro-blogging website Twitter) के कार्यालय पर छापेमारी के बाद विवाद और बढ़ गया है. अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हैशटैग टूलकिट के साथ ट्वीट किया है कि सत्य डरता नहीं है. बता दें कि कथित ‘कोविड टूलकिट' मामले की जांच के संबंध में ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यालयों पर सोमवार की शाम छापा मारा.
उधर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया है कि दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामले में कांग्रेस पार्टी से जुड़े दो लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है. बहरहाल ट्विटर पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है. SP ने इस आवाज दबाने की कोशिश करार दिया है.