राहुल गांधी की अपील- पैदल जा रहे मजदूरों को खाना-पानी आसरा सहारा दें

Updated : Mar 28, 2020 18:51
|
Editorji News Desk

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन की वजह से शहर छोड़कर गांव की तरफ जा रहे लोगों को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि आज हमारे सैकड़ों भाई-बहनों को भूखे-प्यासे परिवार सहित अपने गांवों की ओर पैदल जाना पड़ रहा है. इस कठिन रास्ते पर आप में से जो भी उन्हें खाना-पानी-आसरा-सहारा दे सके, कृपा करके दें. राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की के वो पूरे जोर शोर से ऐसे लोगों की मदद करें और इसमें सहयोग करें. साथ ही राहुल ने कई तस्वीरें भी शेयर कीं और लिखा कि सरकार इस भयावह हालत की जिम्मेदार है. नागरिकों की ये दशा करना एक बहुत बड़ा अपराध है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए ताकि ये एक बड़ी त्रासदी ना बन जाए. बता दें कि लॅालडाउन की घोषणा के बाद से ही शहरों से मजदूर अपने गांव को लौट रहे है और उनके सामने खाने-पीने और रहने का संकट खड़ा हो गया है.

राहुल गांधीकांग्रेस नेताकोरोना वायरसलॉकडाउन

Recommended For You