कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया है. ये सभी जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेने जा रहे थे. लेकिन इन्हें हवाई अड्डे से बाहर नहीं जाने दिया गया और सभी नेताओं को सुरक्षाबलों की निगरानी में वीआईपी लाउंज में ही बिठा कर रखा गया. . इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी समेत गुलाम नबी आजाद, एनसीपी नेता माजिद मेमन, सीपीआई नेता डी. राजा के अलावा शरद यादव और कई दिग्गज नेता शामिल थे. जम्मू-कश्मीर सरकार ने विपक्षी नेताओं से दौरा रद्द करने की अपील की थी. सरकार को अंदेशा था कि इनके दौरे से घाटी के लोगों को असुविधा हो सकती है.