पंजाब के नए सीएम के चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बधाई देते (congratulated) हुए ट्वीट किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी. राहुल ने कहा कि हमारे लिए पंजाब के लोगों का विश्वास सर्वोपरि है और हमें लोगों से किए गए वादों को पूरा करने का काम जारी रखना होगा.
इससे पहले पंजाब के नए सीएम के नाम की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी लिखा कि मुझे ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाब के कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है. पंजाब के कई दूर नेताओं और विधायकों ने भी चन्नी को मनोनीत किए जाने पर बधाई दी है.