लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. रविवार को एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उस बयान को झूठा बताया है जिसमें पीएम ने कहा था कि "ना कोई देश में घुसा, ना ही हमारी ज़मीन पर किसी ने कब्ज़ा किया", राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सैटेलाइट से ली गई ये फोटो साफ दिखाती हैं कि चीन ने पैंगोंग झील के पास भारत माता की पावन धरती पर कब्जा कर लिया है.