एंटीगा टेस्ट में रहाणे का 'रंग', टीम इंडिया 'बेरंग' होने से बची

Updated : Aug 23, 2019 07:44
|
Editorji News Desk

टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान बारिश के दखल के साथ शुरू हुआ, जिसने एंटीगा टेस्ट के पहले दिन के खेल में 20 से भी ज्यादा ओवर पर कैंची चला दी. सीरीज़ के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीता और भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. मेजबानों के इस फैसले में भाारतीय टॉप ऑर्डर उलझ गया. सिर्फ 25 रन पर टीम इंडिया ने धवन, पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बेशकीमती विकेट गंवा दिए. भारत की इस ढहती पारी को उप-कप्तान रहाणे ने संभालते हुए दो अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया. उन्होंने केएल राहुल और हनुमा विहारी के साथ 68 और 82 रन की साझेदारी की. रहाणे ने 81 रन बनाए और पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत के स्कोर को 6 विकेट पर 203 रन तक पहुंचा दिया.

रहाणेAntigua Testअजिंक्य रहाणेIndiavsWestindiesAjinkya RahaneINDvsWI

Recommended For You