मोदी के मंत्री ने उठाए HAL की क्षमता पर सवाल

Updated : Feb 14, 2019 09:32
|
Editorji News Desk
पुणे के एक कार्यक्रम में मोदी सरकार में मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वी के सिंह ने हिन्दुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड यानि एचएएल की क्षमता एवं स्थिति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ने कहा कि एचएएल के द्वारा बनाए जाने वाले विमान के हिस्से रनवे पर गिर जाते हैं, समय से काम पूरा नहीं होता. फिर राफेल बनाने का काम एचएएल को कैसे मिले.
राफेलसौदेराफेलविमानएचएएलवीकेसिंहबीजेपीपुणेराफेलडील

Recommended For You