फिल्म 'लिबरेट: अ कॉल टू स्पाई' में राधिका आप्टे नज़र आएंगी जिसका प्रीमियर एडिनबर्ग फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. फिल्म में राधिका आप्टे नूर इनायत खान नाम के किरदार को निभाती नजर आएंगी. राधिका ने अपने किरदार के बारे में बताया कि यह एक ऐसा किरदार है जिसमें एक शांतिवादी महिला युद्ध में फंसी हुई है.