साउथ के सुपर स्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) की रिलीज डेट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो चार्मिंग लुक में यूरोप की सड़कों पर टहलते हुए नजर आ रहे है. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म मकर संक्रांति/पोंगल के अवसर पर यानी 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी.
प्रभास ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें वो सूट पहने हाथ में सूटकेस पकड़े हुए हैं. प्रभास के आस-पास बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, मेरी रोमांटिक फिल्म आप सभी को दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. राधे श्याम की ब्रांड न्यू रिलीज डेट 14 जनवरी 2022.
बता दें राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े की एक नई जोड़ी देखने मिलेगी.