बॉलीवुड कलाकार आर. माधवन (R. Madhavan) ने अपने फैंस को उन लोगों से बचने की चेतावनी दी है, जो कि कोरोनावायरस की दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं.एक्टरन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया और बताया कि इस मुश्किल वक्त में भी लोग कैसे दवाओं को लेकर धेखाधड़ी कर रहे हैं. माधवन ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें लिखा था- मिस्टर अजय अग्रवाल 3 हजार रुपये में रेमडेसिवीर दवा बेच रहे हैं. यह आपसे IMPS के जरिए पैसे एडवांस में मांगेंगे, डिलिवर का वादा करेंगे और बाद में वह फोन नहीं उठाएंगे. ऐसे जालसाजों से सावधान रहे.इसे पोस्ट करते हुए माधनवन ने ये भी लिखा है- कृपया ध्यान रखें. हमारे बीच ऐसे राक्षस भी हैं.