T20 World Cup & Quinton De Kock: टी 20 वर्ल्ड के मैचों में नस्लभेद के खिलाफ 'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपेन के तहत खिलाड़ी घुटने पर बैठकर नस्लभेद (Black Lives Matter) का विरोध कर रहे हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था जिसपर काफी बवाल हुआ. अब क्विंटन ने उस बात के लिए माफी मांगी है.
डी कॉक ने फैंस और टीम के अन्य खिलाड़ियों से माफी मांगते ( Quinton Apologises) हुए कहा है कि - अगर मैं घुटने टेक कर दूसरों को शिक्षित करने में मदद करता हूं और दूसरों के जीवन को बेहतर बनाता हूं, तो मुझे ऐसा करने में बहुत खुशी होगी.
बुधवार रात CSA बोर्ड के साथ बातचीत के बाद डी कॉक ने कहा - देश के लिए फिर से क्रिकेट खेलने से ज्यादा मैं कुछ पसंद नहीं करूंगा. बता दें कि इससे पहले डी कॉक ने टी20 वर्ल्ड कप के दोनों मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के फैसले के खिलाफ घुटने पर बैठने से इनकार किया था. साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले से भी अपने आप को अलग रखा था.