15-16 की दरमियानी रात को गलवान घाटी में चीन के साथ हुई खूनी झड़प में शहीद हुए 20 जवानों पर आज प्रधानमंत्री ने बयान दिया. पीएम ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. तो उधर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से दो टूक कहा है कि गलवान में जो हुआ वो पूर्व नियोजित था. अब बड़ा सवाल है कि बीजिंग की मंशा इस घटना से साफ हो गई है और देखना होगा कि आगे उसके साथ रिश्ते क्या आकार लेते हैं. देखिए बड़े अप्डेट्स विक्रम चंद्रा के साथ.