पंजाब में निकाय चुनाव को लेकर माहौल गरमा गया है. जलालाबाद काउंसिल चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करने आए शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपस में झड़प हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई. इसके अलावा दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पत्थर बरसाए और लाठियां भी चलाई. कहा जा रहा है कि सुखबीर बादल की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इससे पहले सोमवार को भी अकाली दल के नेता वरदेव सिंह मान की अगुवाई में अकाली कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ धरना दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के दौरान भी हंगामा हुआ था. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेसियों ने उन्हें नामांकन दाखिल नहीं करने दिया.