पंजाब (New Punjab Government) की नई नवेली चरणजीत सिंह चन्ना की सरकार एक्शन में आ गई है. सोमवार को एक सरकारी फरमान में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एक आदेश जारी किया गया. जिसके मुताबिक, सभी सरकारी कर्मचारियों को सुबह 9 बजे दफ्तरों (9am in Office) में अपनी हाजिरी दर्ज कराने और शाम को दफ्तर के समय तक हाजिर रहने को कहा गया है. इसके पीछे सरकार ने कामकाज में तेजी लाना मकसद बताया है.
Sugar rate: तेजी से बढ़ रहे हैं चीनी के दाम, वैश्विक बाजार जितना मूल्य भारत में ही मिलने लगा
कार्मिक विभाग की तरफ से राज्य से सभी विभाग प्रमुखों, डिविजन कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसडीएम को एक पत्र जारी किया गया है. पत्र में ये भी कहा गया है कि, हफ्ते में कम से कम दो बार अपने अंडर काम करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों की हाजिरी की औचक जांच करें.
साथ ही ये भी आदेश दिया गया है कि दफ्तरी कामकाज में पारदर्शिता लाई जाए और लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी तरीके से निपटाने की कार्रवाई करें.