Punjab: पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) लगातार अपने फैसलों को लेकर चर्चा में हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में मारे गए प्रदेश के लोगों के परिजनों के लिए अहम फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक पंजाब सरकार कोरोना से मारे गए लोगों के परिवार वालों को 50 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर देगी. खबर है कि राज्य सरकार ने इस संबंध में सभी जिलों में कोरोना से मारे गए लोगों का ब्योरा मंगा लिया है.
इससे पहले भी CM चन्नी ने पंजाब में बकाया बिजली बिलों की माफी और यूपी के किसानों की हत्या में मामले में मृतक किसानों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये देने का एलान किया था.
बता दें कि पिछले साल ही पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मेडिकल स्टाफ, डॉक्टरों, विशेष ड्यूटी पर तैनात किए गए पुलिस और सिबल कर्मचारियों व अधिकारियों को फ्रंट लाइन वारियर का दर्जा देते हुए कोरोना से मौत होने पर पचास लाख रुपये एक्स ग्रेशिया देने का एलान किया था.