पंजाब सरकार(Punjab Government) ने शर्तों के साथ 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोलने का फैसला लिया है. राज्य में 26 जुलाई से छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की सरकार ने आदेश जारी करते हुए जो शर्तें रखी हैं उनके मुताबिक सभी छात्रों को अपने अभिभावकों से अनुमति लेनी होगी. इसके साथ ही शिक्षक समेत स्कूल के सभी स्टाफ का पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना जरूरी है.
स्कूलों के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों पर लगी पाबंदियों में भी छूट दी गई है. बंद स्थान पर कार्यक्रमों में लोगों की संख्या बढ़ाकर 150 और खुली जगहों पर कार्यक्रमों में लोगों की संख्या बढ़ाकर 300 करने की भी घोषणा की, लेकिन साथ ही यह शर्त भी लगायी कि मेहमान कार्यक्रम स्थल की क्षमता के 50 फीसदी तक ही हों. पहले कार्यक्रमों/आयोजनों के लिए बंद जगहों पर 100 और खुली जगहों पर 200 लोगों के इकट्ठे होने की छूट दी गयी थी.
यह भी पढ़ें: Punjab Congress Crisis: कैप्टन अमरिंदर ने सभी विधायकों और सांसदों को लंच पर बुलाया, सिद्धू को न्यौता नहीं