Punjab Election 2022: यूपी की तर्ज पर पंजाब में भी चुनाव से पहले महिलाओं को रिझाने में सभी दल लगे हैं. सोमवार सुबह पंजाब कांग्रेस चीफ सिद्धू ने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण की बात कही तो दोपहर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने महिलाओं को लेकर बड़ा एलान कर दिया.
केजरीवाल ने वादा किया है कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 18 साल से ऊपर की हर महिला के खाते में हर महीने 1000 रुपए डाले जाएंगे.
केजरीवाल ने मोगा की रैली में कहा, 'अगर एक परिवार में सास, बहू और बेटी है तो तीनों के अकाउंट में हजार-हजार रुपए आएंगे. जिन माताओं को बुढ़ापा पेंशन मिल रहा है उनके पेंशन के अलावा भी हजार रुपए देंगे. यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा सशक्तिकरण कार्यक्रम है. पंजाब चुनाव में महिलाएं तय करेंगी कि वोट किसे देना है.'
ये भी पढ़ें: Punjab: सिद्धू ने पंजाब में महिलाओं को 50% आरक्षण देने की करी वकालत, केजरीवाल और कैप्टन पर बोला हमला
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि आजकल पंजाब में नकली केजरीवाल घूम रहा है जो वही वादे दोहराता है जो मैं कहता हूं.
केजरीवाल ने पूछा कि फ्री बिजली का ऐलान तो कर दिया लेकिन क्या पंजाब में किसी के भी पास जीरो बिजली बिल आया है. केजरीवाल बोले कि ये सिर्फ मैं कर सकता हूं और लोगों को नकली केजरीवाल से बचकर रहना होगा.
वहीं कांग्रेस AAP पर झूठे वायदे का आरोप लगा रही है. सिद्धू ने कहा कि हम किसानों को 8000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रहे हैं, अरविंद केजरीवाल से पूछिए कि वो कितनी सब्सिडी किसानों को दे रहे हैं.