Punjab Election Manjinder Singh Sirsa: पंजाब चुनाव से पहले बीजेपी ने शिरोमणि अकाली दल को झटका देते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा को पार्टी में शामिल किया है. सिरसा को केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), गजेंद्र सिंह शेखावत और दुष्यंत गौतम ने भाजपा की सदस्यता दिलाई. इससे पहले मनजिंदर सिंह सिरसा ने पार्टी ऑफिस जाकर अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
मनजिंदर सिरसा दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष थे, भाजपा ज्वाइन करने के लिए ही उन्होंने बुधवार को ही DSGMC का अपना पद छोड़ा है.
वहीं सिरसा के भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमें पंजाब चुनाव में इसका लाभ होगा. तो धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रमुख रहे सिरसा की सिखों के बीच अच्छी पकड़ बताई जाती है. सिरसा के जुड़ने से बीजेपी को पंजाब चुनाव में क्या फायदा होता है ये देखना होगा.