Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi ) ने अपनी सुरक्षा में कटौती करने का फैसला किया है. उन्होंने राज्य पुलिस (State Police) से कहा है कि उनके सुरक्षा घेरे में तैनात सुरक्षाकर्मियों को कम किया जाए. चरणतीज सिंह चिन्नी ने खुद को आम पंजाबियों का भाई बताते हुए अपनी जान के खतरे और किसी भी प्रकार के जोखिम को खारिज किया है. गुरुवार को CM चन्नी ने कहा कि उनकी सुरक्षा में कई लोगों को तैनात रखना संसाधनों की बर्बादी है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चन्नी ने कहा कि मैं आप लोगों में से ही एक हूं और मुझे अपने ही भाइयों से खुद की सुरक्षा के लिए 1,000 सुरक्षाकर्मियों की जरूरत नहीं है.
हालांकि हाल ही में चरणजीत सिंह चन्नी अपने 4 साथियों के साथ एक 16 सीटर निजी विमान से चंडीगढ़ से दिल्ली आए थे. जिसकी तस्वीर खुद पंजाब कांग्रस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी. जिसके बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने उन्हें निशाने पर लिया था और जनता का पैसा बर्बाद करने का आरोप भी लगाया था.
ये भी पढ़ें देशभर में क्यों कम नहीं हो रही है Petrol and Diesel की कीमत, मंत्री Hardeep Singh Puri ने बतायी वजह