पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया है कि उनकी सरकार राज्य में नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं होने देगी. कैप्टन लुधियाना में नागरिकता कानून के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में न सिर्फ शामिल हुए बल्कि केन्द्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने CAA को देश के लिए विभाजनकारी और खतरनाक करार दिया. अमरिंदर ने कहा कि बीजेपी सरकार की ओर से लाए गए नागरिकता कानून अधिनियम के खिलाफ देश को खड़ा होना चाहिए. इस प्रोटेस्ट में कांग्रेस नेता आशा कुमारी और सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे.