पंजाब में किसानों के बढ़ते आंदोलन के बीच भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पंजाब बीजेपी के महासचिव मालविंदर सिंह कंग ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मालविंदर सिंह ने किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए पार्टी की साजिशों के कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है. मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि मेरी अंतर आत्मा मुझे पार्टी में रहने की अनुमति नहीं दे रही है. बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी से पहले ही किनारा कर लिया है.