इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा, बांग्लादेश के होश हुए 'हवा'

Updated : Nov 14, 2019 17:31
|
Editorji News Desk

टीम इंडिया ने टेस्ट में बेस्ट की अपनी हैसियत से बांग्लादेश को अच्छे से वाकिफ कराते हुए इंदौर टेस्ट पर दबदबा बना लिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 86 रन बनाए. रोहित के जल्दी आउट होने के बाद मयंक ने पुजारा के साथ पारी संभाली और बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की अच्छे से खबर ली. पुजारा 43 रन पर नाबाद हैं जबकि मयंक 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच अब तक 72 रन की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने अपने कहर से बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को 150 रन पर ही समेट दिया था. पहली पारी में बांग्लादेश के स्कोर से पार पाने के लिए भारत को अब सिर्फ 64 रन और चाहिए. मतलब ये कि दूसरे दिन भारत जल्दी ही बांग्लादेश पर बढ़त लेना शुरू कर देगा.

चेतेश्वर पुजारामयंक अग्रवालIndore Testइंदौर टेस्टPujaraINDvsBAN

Recommended For You