टीम इंडिया ने टेस्ट में बेस्ट की अपनी हैसियत से बांग्लादेश को अच्छे से वाकिफ कराते हुए इंदौर टेस्ट पर दबदबा बना लिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 86 रन बनाए. रोहित के जल्दी आउट होने के बाद मयंक ने पुजारा के साथ पारी संभाली और बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की अच्छे से खबर ली. पुजारा 43 रन पर नाबाद हैं जबकि मयंक 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच अब तक 72 रन की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने अपने कहर से बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को 150 रन पर ही समेट दिया था. पहली पारी में बांग्लादेश के स्कोर से पार पाने के लिए भारत को अब सिर्फ 64 रन और चाहिए. मतलब ये कि दूसरे दिन भारत जल्दी ही बांग्लादेश पर बढ़त लेना शुरू कर देगा.