PUBG: New State launch: Krafton का अगला बैटल रॉयल गेम PUBG New State का लॉन्च टीजर लाइव किया गया है. PUBG New State को पबजी मोबाइल का एडवांस वर्जन बताया जा रहा है. गेम के नये टीजर में एडवांस व्हीकल्स से लेकर मॉडर्न वेपन्स तक दिए गए हैं. इसके अलावा गेम में क्रिएटिव ट्रांसवर्सल और मूवमेंट भी दिए गए हैं. बता दें, Battlegrounds Mobile India को अभी तक iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं करवाया गया है पर PUBG New State को आईओएस यूजर्स भी एक्सपीरिएंस कर सकेंगे.
iPhone वाले PUBG New State को अगस्त से प्री-रजिस्टर कर पाएंगे. अभी तक PUBG New State को सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही प्री-रजिस्टर कर पा रहे थे. इस गेम ने हाल ही में क्लोज अल्फा टेस्ट किया है और ये सक्सेसफुल रहा. PUBG New State ने 20 मिलियन प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर लिया था. ये गेम भारत में लॉन्च होगा या नहीं इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है.