देश की पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (Public Sector Undertaking) यानि PSU को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. एक RTI और इंडियन एक्सप्रेस (PSUs Directors linked to BJP) अखबार की इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि 98 PSUs बोर्ड के 172 स्वतंत्र निदेशकों में से 86 किसी ना किसी तरीके से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं (PSUs Directors linked to BJP). दरअसल इंडियन एक्सप्रेस ने 146 केंद्रीय पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स की पड़ताल करके ये रिपोर्ट पब्लिश की है. इनमें भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड , गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां शुमार हैं.
इन कंपनियों के इंडिपेंडेंट डायरेक्टरों के पर बैठे लोग बीजेपी के साथ ताल्लुक रखते हैं. पीएसयू में डायरेक्टरों के चयन को लेकर दो साल पहले एक सरकारी थिंक टैंक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ( Indian Institute of Corporate Affairs IICA), ने साफ कहा था कि PSUs में इंडिपेंडेंट निदेशकों का सेलेक्शन अब स्वंतंत्र नहीं रह गया है, किसी एक्सपर्ट की बजाय ये पद आईएएस रह चुके अधिकारियों या करीबी राजनीतिक दल के लोगों को दिए जा रहे हैं