पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में हुए चुनावों में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ को बहुमत मिलने से लोग खफा है. जिसे लेकर इलाके में विपक्षी दल के लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. वे चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि गिलगिट-बाल्टिस्तान के स्थानीय चुनाव में 23 सीटों में से 10 सीट पर इमरान खान की पार्टी को जीत मिली है, 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते. वहीं पीपीपी को 3 और पीएमएल-एन को 2 सीटें मिली.