J&K में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने के प्रस्ताव को विपक्ष का भी मिला साथ
Updated : Jul 01, 2019 17:24
|
Editorji News Desk
जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाए जाने का प्रस्ताव लोकसभा के बाद सोमवार को राज्य सभा में पेश किया गया. इस प्रस्ताव के समर्थन और विरोध पर विपक्ष में एकराय नहीं दिखी. समाजवादी पार्टी, JDU, BJD और तृणमूल कांग्रेस ने इसे अपना समर्थन दिया है. हालांकि कांग्रेस ने इसका विरोध किया. बीजेपी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है लिहाजा उसे समर्थन के लिए दूसरे दलों की जरुरत है. सूबे के राज्यपाल ने 20 दिसम्बर 2018 को प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया था और अब केंद्र सरकार इसकी अवधि को 6 महीने और बढ़ाना चाहती है.
Recommended For You