प्रियंका ने नियमों की अनदेखी की, भविष्य में ध्यान रखें: CRPF

Updated : Dec 30, 2019 16:19
|
Editorji News Desk

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही CRPF ने उन पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है. दरअसल बीते 28 दिसंबर को प्रियंका ने लखनऊ पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया था. अब इसी मामले में CRPF के आईजी पीके सिंह ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है. आईजी के मुताबिक प्रियंका की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हूई थी, बल्कि उन्होंने ही बिना बताए तय कार्यक्रम के विपरीत अपने फ्लीट का रूट बदल लिया था. इतना ही नहीं उन्होंने बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल भी नहीं किया, जो नियमों की अनदेखी है. CRPF ने प्रियंका को सलाह दी है कि भविष्य में वे सुरक्षा नियमों का पालन करें.

Recommended For You