कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संकेत दिया है कि वे उत्तर प्रदेश में कोई भी जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं. NDTV से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे यूपी में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनेंगी तो उन्होंने कहा कि मैं पीछे नहीं हटूंगी.मैं लड़ती रहूंगी. प्रियंका ने कहा कि लोगों के मुद्दे उठाना मेरी ज़िम्मेदारी है. यह मेरा कर्तव्य है. मैं जनता के बीच आती रहूंगी. प्रधानमंत्री को अहंकारी और कायर कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि PM किसानों से बात करने नहीं आते इसलिए वे अहंकारी हैं. 90 दिनों से जारी आंदोलन में 215 किसानों की मौत हो गई लेकिन वे बात नहीं कर रहे. बता दें कि मंगलवार को प्रियंका गांधी मथुरा में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल हुई थीं.