प्रियंका- निक की शादी में कौन-कौन आएगा, कहाँ होगा संगीत?
Updated : Nov 28, 2018 19:10
|
Editorji News Desk
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तैयारियां ज़ोर शोर से शुरू हो गई है. जहाँ प्रियंका का घर सज चुका है, वहीं शादी में लड़के वाले 'हॉलीवुड गेस्ट्स' का आना भी शुरू हो गया है. खबरों की मानें तो प्रियंका की शादी में 'द रॉक' ड्वेन जॉनसन भी आएंगे. 'बेवॉच' में प्रियंका चोपड़ा के साथ काम कर चुके ड्वेन जॉनसन शादी में लड़की वालों की तरफ से गेस्ट' होंगे. खबरें ये भी आ रही हैं कि हैं कि राजस्थान में हो रहे विधान सभा चुनावों के कारण अब प्रियंका का संगीत कार्यक्रम मेहरानगढ़ फोर्ट के बजाये उम्मैद पैलेस में होगा|
Recommended For You