कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से देर रात किए गए एक ट्वीट ने हलचल मचा दी. इस ट्वीट में मंत्र लिखा है. ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ।। नौ अक्षरों वाले मंत्र के एक-एक अक्षर का संबंध दुर्गा की एक-एक शक्ति से है.अब इस ट्वीट को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बता दें कि हाल ही में लखनऊ पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक को लेकर सुर्खियों में रहीं प्रियंका ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी सरकार को घेरने की कोशिश भी की थी.