टूलकिट मामले में गिरफ्तार की गई 21 साल की एक्टिविस्ट दिशा रवि का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिशा रवि के समर्थन में ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. प्रियंका गांधी ने शायराना अंदाज में अपने ट्वीट में लिखा कि डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से.जिसपर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा सांसद पीसी मोहन ने ने तंज कसते हुए कहा कि बुरहान वानी और अजमल कसाब भी 21 साल का ही था. उधर दिशा रवि की गिरफ्तारी ने इंटरनेशनल सुर्खियां भी बटोरी हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस ने भी अपने ट्वीट में लिखा कि भारत के प्रशासन ने 21 साल की युवा एक्टिविस्ट को गिरफ्तार कर लिया है.