कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस के मौके पर मुंबई से लेकर जयपुर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने NRC, किसान, लड़कियों की सुरक्षा, मजदूरों के हालात जैसे कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा. प्रियंका ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश आपको पहचान रहा है, आपकी कायरता को पहचान रहा है और आपके झूठ से उब चुका है.