ऐशले बार्टी (Ashleigh Barty) और कैरोलिना प्लिस्कोवा (Karolina Pliskova) के बीच हुए विंबलडन वुमन सिंगल फाइनल मैच को देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां पहुंची. ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी ये दिलचस्प मुकाबला देखने के लिए मौजूद थीं.
प्रियंका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बिजनेस जगत की जानी मानी नताशा पूनावाला के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'गर्ल्स डे आउट'. विंबलडन के ऑफिशयल फेसबुक पेज पर भी प्रियंका को 'स्पेशल गेस्ट' के तौर पर संबोधित किया गया है. मैच के दौरान प्रिंयका रॉयल बॉक्स वाली पंक्ति (Row) में बैठीं थी, वहीं उनके आगे वाली रो में ड्यूक और डचेज ऑफ कैंब्रिज यानी प्रिंस विलियम और केट मिडलटन मैच देखते नजर आए.
दो साल पहले जुलाई 2019 में दीपिका पादुकोण भी अपनी बहन अनीशा पादुकोण के साथ विंबलडन मैच देखने आई थीं. यहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं.