सस्पेंड हुए पृथ्वी शॉ ने बताया, क्या भूल हुई... जो ये सजा हमको मिली

Updated : Jul 31, 2019 09:42
|
Editorji News Desk

डोपिंग की वजह से 8 महीने के लिए क्रिकेट से सस्पेंड हुए पृथ्वी शॉ ने... इस घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. 19 साल के युवा बल्लेबाज़ ने अपना रिएक्शन ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, " मैं आहत हूं पर सस्पेंशन के फैसले को पूरी ईमानदारी से स्वीकार करता हूं. मैंने जुकाम से निजात के लिए कफ़ सिरप लिया था, जिसमें हल्की मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ मौजूद थे. क्रिकेट मेरी जिंदगी है. भारत और मुंबई के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. इस घटना के बाद मैं और मजबूती से वापसी करुंगा." बता दें कि पृथ्वी शॉ प्रतिबंधित दवा टरबुटैलाइन के सेवन को लेकर सस्पेंड हुए हैं. BCCI ने भी ये माना है कि शॉ से ये गलती अनजाने में हुई है. 

Prithvi Shawपृथ्वी शॉBCCI

Recommended For You