भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. 17 दिसंबर को एडिलेड में होने वाले मैच के लिएयुवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शुभमन गिल की जगह तरजीह दी गयी है. वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी शुरुआती XI में जगह बनाने में असफल रहे हैं. पृथ्वी शॉ के साथ मयंक अग्रवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है. टीम में तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को स्थान मिला है.
जबकि विकेटकीपर के तौर पर ऋद्धिमान साहा टीम में शामिल किए गए हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ , मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा , रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव