ब्रिटेन ने G-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. यूके के कॉर्नवॉल में जून में होनेवाले इस सम्मेलन में कोरोना महामारी, जलवायु परिवर्तन, फ्री ट्रेड जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होनी है. भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को भी इस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है. वहीं ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वो G-7 समिट से पहले भारत के दौरे पर आएंगे. बता दें कि बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आनेवाले थे पर ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद उन्होंने ये दौरा रद्द कर दिया.